बिहार विधानसभा बजट सत्र 2025;हथकड़ी लगा कर विधानसभा पहुंचे भाकपा माले विधायक

आज 28 फरवरी से शुरू हुए बिहार विधानसभा के बजट सत्र में भाकपा माले विधायक हाथों में हथकड़ियां लगा कर विधानसभा पहुंचे। अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्ट करने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थें और सरकार की चुप्पी पर सवाल पूछ रहे थें।

बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से हुई। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन भाकपा माले के विधायकों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इन विधायकों ने विधानसभा में हथकड़ी पहनकर प्रवेश किया और सरकार और केंद्र पर तीखा हमला बोला। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सवाल किया कि इस मामले में “मोदी सरकार चुप क्यों है?” भारत के स्वाभिमान पर किसी भी प्रकार का हमला देश नहीं सहेगा! इस दौरान हाथों में जंजीर बांधे हुए माले विधायकों के हाथ में एक बैनर भी था जिसमें लिखा था, ‘भारत के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करना बंद करो.

बजट सत्र का आगाज और अन्य घटनाक्रम

CPIML MLC SHASHI YADAV

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हुई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी उपस्थित थे। राज्यपाल के अभिभाषण में राज्य सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और आगामी बजट के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्र की शुरुआत से पहले बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस पर महाप्रयाण घाट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान ही विपक्षी और सत्ताधारी दलों के बीच तकरार भी देखने को मिली।पिछले वर्षों में भी बजट सत्र के पहले दिन विरोध प्रदर्शन और हंगामे होते रहे हैं।

बजट सत्र 2025 का अभिभाषण पढ़ते राजयपाल आरिफ मुहम्मद खान

3 मार्च को सदन में बजट पेश किया जाएगा

बता दें कि बिहार में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र 28 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा, जिसमें 20 बैठकें होंगी। 3 मार्च को वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन में बिहार बजट 2025-26 पेश करेंगे। एक महीने तक चलने वाले इस बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस बार सत्र हंगामेदार होने की आशंका है।

भाकपा माले तथा बीजेपी के विधायकों के बीच बहस।

सदन में भाकपा माले विधायक हथकड़ी पहन के ही अंदर चले गए तथा राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध कर रहे थें। जिसके बाद बीजेपी के विधायक बेऊर जेल जाने की बात कहने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बिजेपी विधायकों को डांट लगाई। भाकपा माले विधायकों को भी सीट पर बैठने तथा नारेबाजी बंद करने को कहा।

Show Comments (2) Hide Comments (2)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sneha
Sneha
19 days ago

👍👍

Sneha
Sneha
19 days ago

👍👍👍

2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x