बजट सत्र 2024: संसद ने पारित किए 16 महत्वपूर्ण विधेयक, सुधार के नए रास्ते खोलते हुए

इस बार बजट सत्र में केंद्र सरकार ने कई विधेयक पारित किया है। जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक महत्वपूर्ण है। जिसको ले कर देश भर में खूब हंगामा हुआ। विपक्ष ने जिसे संविधान विरोधी करार दिया वहीं सत्ता पक्ष ने इसे जरूरी बदलाव के तौर पर प्रचारित किया।यहां बजट सत्र 2024 के दौरान संसद द्वारा पारित 16 विधेयकों की जानकारी आसान हिंदी में दी गई है, हर एक मुख्य बिंदु के साथ:



1. कुल 16 विधेयक पारित
संसद के बजट सत्र 2024 में कुल 16 विधेयक पारित किए गए। यह सत्र बहुत सक्रिय और उत्पादक रहा, जिसमें कई महत्वपूर्ण कानूनों को मंजूरी मिली।



2. भारतीय वायुयान विधेयक, 2024
यह विधेयक पुराने “विमान अधिनियम, 1934” की जगह लेता है। इससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में नए और आधुनिक नियम लागू होंगे। अब हवाई यात्रा की सुरक्षा और निगरानी पहले से बेहतर होगी।



3. सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024
इस कानून का उद्देश्य परीक्षा में नकल या धांधली जैसे अनुचित तरीकों पर रोक लगाना है। इससे युवाओं को निष्पक्ष मौका मिलेगा और परीक्षा प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी।



4. जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन), 2024
इस विधेयक के जरिए जम्मू-कश्मीर में पंचायत और नगरपालिका कानूनों में संशोधन किए गए हैं। अब OBC वर्ग को स्थानीय निकाय चुनावों में आरक्षण मिलेगा और संविधान के अनुरूप बदलाव किए गए हैं।



5. जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) संशोधन अधिनियम, 2024
इस कानून में ऐसे बदलाव किए गए हैं जिससे छोटे-मोटे उल्लंघनों को अपराध नहीं माना जाएगा। इससे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का काम आसान होगा और कानून का दुरुपयोग नहीं होगा।



6. वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024
यह विधेयक वक्फ अधिनियम, 1995 में बदलाव का प्रस्ताव करता है। अभी यह संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया है, ताकि गहराई से इसकी जांच हो सके।


7. संसद की कार्यप्रणाली और उत्पादकता
बजट सत्र में लोकसभा की उत्पादकता 136% रही। कुल 15 बैठकें हुईं और करीब 115 घंटे काम हुआ। इससे यह साबित होता है कि सरकार ने विधायी कामकाज को प्राथमिकता दी।

8. अन्य महत्वपूर्ण विधेयक
सत्र में वित्त विधेयक, 2024, विनियोग विधेयक, 2024, जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक आदि भी पारित किए गए। इनसे सरकार को अपने बजट और योजनाओं को लागू करने की ताकत मिलती है।

बजट सत्र 2024 में पारित विधेयकों से साफ है कि सरकार ने शिक्षा, परिवहन, पर्यावरण, स्थानीय निकाय और धार्मिक संपत्ति जैसे क्षेत्रों में सुधार की कोशिश की है। इन कानूनों का असर आने वाले समय में देश की प्रगति और व्यवस्था पर साफ दिखेगा।

Show Comments (0) Hide Comments (0)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Recent Posts:
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x