पटना नगर निगम में हंगामा: महिला PRO का इस्तीफा, मेयर के बेटे शिशिर पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप



पटना नगर निगम में कार्यरत महिला जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के साथ उन्होंने मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार पर मानसिक उत्पीड़न, अभद्र व्यवहार और निजी जीवन में दखल देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला अब प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मानसिक उत्पीड़न और निजी टिप्पणी का आरोप

महिला अधिकारी ने अपने लिखित त्यागपत्र में कहा कि वह 2021 से नगर निगम में सेवा दे रही थीं, लेकिन अब शिशिर कुमार के व्यवहार के चलते काम करना संभव नहीं रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कभी मेयर के चैंबर में, तो कभी फोन पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि शिशिर ने उनके वैवाहिक जीवन को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिससे उनका आत्मसम्मान आहत हुआ।

टीवी इंटरव्यू से बिगड़ी बात

महिला अधिकारी ने बताया कि शिशिर कुमार ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उनकी निजी जिंदगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी सामाजिक छवि को ठेस पहुंची। इस मामले की शिकायत उन्होंने महिला थाने में दर्ज कराई है, और अब यह मामला कानूनी रुख ले सकता है।

शिशिर कुमार की सफाई

इस पूरे प्रकरण पर शिशिर कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि महिला PRO को एक निजी एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किया गया था और अब उन्हें हटाया जा रहा है। शिशिर का यह भी कहना है कि 3 अप्रैल को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में PRO ने मेयर का भाषण तक तैयार नहीं किया, जिससे कार्यक्रम में असहज स्थिति उत्पन्न हुई।

मानहानि का केस दर्ज करने की तैयारी

शिशिर कुमार ने यह भी कहा कि वे अब महिला अधिकारी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे, क्योंकि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और इससे उनकी साख को नुकसान पहुंचा है।

पहले भी विवादों में रहे हैं शिशिर कुमार

यह पहला मौका नहीं है जब शिशिर कुमार विवादों में आए हैं। इससे पहले नगर निगम के उप नगर आयुक्त रामाशीष शरण तिवारी ने भी शिशिर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल और दिवंगत मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

नगर निगम में गहराता टकराव

इन घटनाओं से साफ है कि पटना नगर निगम के अंदरूनी हालात सामान्य नहीं हैं। अधिकारी और पदाधिकारी आपसी मतभेदों और तनावों से जूझ रहे हैं, जो अब सार्वजनिक रूप में सामने आ रहे हैं। देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और यह विवाद किस दिशा में जाता है।

0
Show Comments (0) Hide Comments (0)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Recent Posts:
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x