पटना में चैती छठ: 41 घाट और 7 तालाब तैयार, सफाई और सुरक्षा युद्ध स्तर पर ओ

पटना में चैती छठ: गंगा घाटों और तालाबों की सफाई युद्ध स्तर पर

41 घाट और 7 तालाब घोषित किए गए सुरक्षित
पटना में चैती छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों और तालाबों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। जिला प्रशासन ने इस बार 41 घाटों और 7 तालाबों को अर्घ्य देने के लिए सुरक्षित घोषित किया है। छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, इसलिए नगर निगम ने पहले से ही घाटों को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया था। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

नगर निगम द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ
नगर निगम ने अप्रोच रोड, बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सफाई की विशेष व्यवस्था की है। नगर आयुक्त खुद इन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। पटना में पाटीपुल घाट से लेकर दीदारगंज तक 41 घाट तैयार किए गए हैं, जिनमें 7 तालाब भी शामिल हैं। इन घाटों को व्रतियों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा रहा है।

क्षेत्रवार घाटों की संख्या
– बांकीपुर अंचल – 12 घाट
– अजीमाबाद अंचल – 9 घाट
– पटना सिटी अंचल – 12 घाट
– पाटलिपुत्र अंचल – 7 घाट
– नूतन राजधानी अंचल – 1 गंगा घाट एवं 7 तालाब

घाटों पर बैरिकेडिंग और कपड़ों से मार्किंग कर दी गई है ताकि भीड़ को सुगमता से नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, पेयजल, शौचालय और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है। सफाई कर्मी लगातार घाटों की सफाई में जुटे हुए हैं। निरीक्षण के दौरान पाटलिपुत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और पटना नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

घाटों और तालाबों की सूची
बांकीपुर अंचल के घाट
– घाघा घाट
– रोशन घाट
– पथरी घाट
– चौधरी टोला घाट
– पटना कॉलेज घाट
– रानी घाट
– लॉ कॉलेज घाट
– बरहरवा घाट
– गांधी घाट
– कृष्ण घाट
– कदम घाट
– कालीघाट

पटना सिटी अंचल के घाट
– मिर्चाई घाट
– कंगन घाट
– किला घाट
– खिड़की घाट
– गड़ेरिया घाट
– पीरदमरिया घाट
– नुरुद्दीनगंज घाट
– दमड़ाही घाट
– अबदुर रहमानपुर घाट
– नूरपुर घाट
– पंचमुखी घाट
– महावीर घाट

पाटलिपुत्र अंचल के घाट
– पाटीपुल पूरब और पश्चिम घाट
– 93 नंबर घाट
– 88 नंबर घाट
– 83 नंबर घाट
– कलेक्ट्रेट घाट
– बांस घाट
– एलसीटी घाट

नूतन राजधानी अंचल के घाट और तालाब
– महेंदू घाट
– 7 तालाब:
– मानिकचंद तालाब
– बीएमपी तालाब
– बेउर गांव का तालाब
– कच्ची तालाब
– पंचमंदिर तालाब
– संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब
– महुआ बाग तालाब

सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी से छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा हुआ है। घाटों पर सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। छठ महापर्व बिहार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है, और प्रशासन इसे सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है।

0
Show Comments (0) Hide Comments (0)
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Recent Posts:
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x