
अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) के मुकाबले 4.3% की तेज़ गिरावट के साथ भारतीय रुपया एशिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला मुद्रा बन गया है. विदेशी मुद्रा विश्लेषकों का कहना है कि अगर भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द नहीं होता है, तब रुपया और गिरकर 1 डॉलर के मुकाबले 90 रुपए तक पहुंच सकता है.21 नवंबर को रुपया डॉलर के मुकाबले नई ऐतिहासिक गिरावट पर पहुंच गया था. यह 88.8 के स्तर को पार कर 89.66 तक गिर गया. हालांकि, इसके बाद रुपये ने कुछ रिकवरी की और मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 89.22 रहा.
द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक अक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च के एमडी और सीईओ शंकर चक्रवर्ती ने कहा, ‘पिछले दो महीनों में डॉलर में 3.6% की मज़बूती ने अधिकांश मुद्राओं पर दबाव डाला है, जिसमें रुपया भी शामिल है. भारत दोहरी बाहरी चुनौतियों का सामना कर रहा है, एक अमेरिका के बढ़े टैरिफ और दूसरा कीमती धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी. इन प्रतिकूल परिस्थितियों का असर भारत के व्यापार घाटे पर पड़ रहा है.
’विपक्ष ने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए कई सवाल उठाए हैं। खासतौर पर सोशल मीडिया पर उनके पुराने भाषणों के वीडियो सर्कुलेट किए जा रहे हैं।वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है। डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपये थी, तब नरेंद्र मोदी जी रुपये की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे। वे कहते थे, “मुझे सब मालूम है। किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती…” आज वे खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं
रुपया गया 73 पार
महँगाई मचाए हाहाकारतेल-गैस में लगी है आग
बाजार में मची भागम-भागओ 56 इंच सीने वाले
कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’
कहाँ है ‘अच्छे दिन का कोड’?राहुल गांधी (नेता विपक्ष, लोकसभा)
एक समय देश में डॉलर की तुलना में रुपया की गिरावट पर विपक्ष जमकर सरकार की आलोचना करता था।टीवी चैनलों में इसके खिलाफ प्रोग्राम किए जाते थें और सरकार को घेरा जाता था लेकिन आज मीडिया में इस खबर की चर्चा भी नहीं है।कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर भी सवाल खड़े किए हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स हंसराज मीणा ने प्रधानमंत्री मोदी का पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि डॉलर के मुकाबले रुपया की स्थिति:● 2014 : ₹58.66 / $1● 2024 : ₹84.05 / $1’जैसे जैसे रुपया गिरता है प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा भी गिरती है!’
वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा कि डॉलर के मुक़ाबले रूपये की क़ीमत में गिरावट की ख़बरें पहले टीवी से ग़ायब होती गईं… अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा नहीं होती।मित्रो मेरे दो चार ट्वीट से कुछ फ़र्क़ पड़ेगा क्या?