सिंदरी कारखाना भाजपा राज में ही हुआ बंद –चंद्रदेव महतो
पीएम मोदी के रोटी बेटी माटी की सुरक्षा का नारा झूठा, सिंदरी कारखाने में आज भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं–चंद्रदेव महतो
चंदनकियारी की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिंदरी कारखाने के खुलने और उसमें युवाओं को रोजगार दिलाने के बयान पर सिंदरी से भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने आड़े हाथों लिया और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। चंद्रदेव महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि सिंदरी का कारखाना भाजपा के शासनकाल में ही बंद हुआ था. सिंदरी में जो कारखाना खुला है उसमें कितने स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है ,इसके लिए बीजेपी को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. रोटी बेटी माटी की सुरक्षा का झूठा नारा भाजपा दे रही है। स्थानीय लोगों को रोजगार दिए बिना झारखंडियों का उत्थान तथा सुरक्षा संभव नहीं है।
माले प्रत्याशी ने आगे कहा कि सिंदरी हर्ल में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भाकपा माले आंदोलनरत है।
चंद्रदेव महतो ने कहा कि कारखाने को बनाने में जिनकी जमीन गयी उन्हें ही रोजगार नहीं मिला और सिंदरी से 50 किलोमीटर दूर आकर पीएम मोदी गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में वो सुनिश्चित करेंगे की तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी में झारखंड के स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत रोजगार सुनिश्चित हो.
माले नेता ने कहा कि केंद्र सरकार को झारखंड सरकार के द्वारा पारित करवाए गए खतियान आधारित स्थानीय नीति को
मजबूती से लागू करने के लिए उसे संविधान की 9वीं अनुसूची में लाना चाहिए